This is a song based on Haryanvi and Hindi language. The lyrics of this song are written in Hindi by Dilwala and NIT-C. and has been published by Uchana Amit, Renuka Panwar, and NIT-C. All the singers have played their different roles in this song. Manisha Rani has played the role of an actress in this song. The Hindi lyrics of this song have been written in a different style. This song has been presented on the Saga Music YouTube channel.
Bairan Begani Lyrics Details:-
- Song Title: Bairan Begani
- Singer: Uchana Amit
- Featuring Model: Manisha Rani
- Female Vocals: Renuka Panwar
- Rapper: NIT-C
- Music: Hiten
- Lyrics: Dilwala, NIT-C
- Produced By: Sumeet Singh
- Label: Saga Music
Bairan Begani Lyrics in Hindi:-
तू देवा मैनु प्यार की फील
चलावे से तू आँखा से तीर
है बोलने का लिहाजा गजब
झलके तेरी बत्ता में मीर
तेरी बातों में आकर कही फस न जाऊ
मैं पड़ न जाऊ प्यार में....
मैं हो गी बैरन एक बेगाणी तेरे प्यार में पड़ कै री
मैं हो गी बैरन एक बेगाणी तेरे प्यार में पड़ कै री
सुने हिप हॉप और रागनी भी
गोरी इतनी की लगे चांदनी सी
जोड़ी तेरी मेरी सीता राम की
तू प्यारी लागे मेरे गाँव की सी
के कहु तेरी बात से अलग
करनाल आके देख मारे ठाठ से अलग
न्यू तो बनने को बनती है बाते
पड़ता न मेरी झाड़ पे फरक
क्या ही मिलेगा तुझको अदाओ से तेरी
हाँ मुझको मार के....
मैं हो गी बैरन एक बेगाणी तेरे प्यार में पड़ कै री
मैं हो गी बैरन एक बेगाणी तेरे प्यार में पड़ कै री
चले है मरोड़ कोई कोनी तोड़
साथ में तू बैठी चौकी लगा सी तू
फैल तेरे आगे शकीरा मेरी जान
सेक्सी फ्लेक्सी आग सी तू
डाल चौथा गेर तन्ने सहर मैं कराऊ
प्यार में रे तेरे खुला फेर मैं कराऊ
राजस्थान मेरा नाम मेरे टॉप पे है गोरी
बैर करे बैरियाँ कि रेल मैं बनाऊ
बोल तुझे क्या दिलवाना है
बेबी तुम शरमाओ ना
गाना तेरे खातिर ही है
साथ मेरे गाओ ना
कमर पे तेरी लचक जो पड़ती
करवाती है कांड घड़े
सूट या जीन्स तू जो भी पहने
इंस्टा पे वो ब्रांड बने
बैरन एक बेगाणी तेरे प्यार में पड़ कै री
मैं हो गी बैरन एक बेगाणी तेरे प्यार में पड़ कै री
मैं हो गी बैरन एक बेगाणी तेरे प्यार में पड़ कै री
Post a Comment